Tuesday 18 July 2023

अर्चन भक्ति के आचार्य - Acharya of Archan Bhakti ''

 कथा अर्चन(पूजा ) भक्ति के आचार्य - 

महाराज अंग की पत्नी और मृत्यु की कन्या सुनीथा सर ''बेन '' का जन्म हुआ । अपने नाना के स्वभाव का अनुकरण करने के कारण वह बालक अत्यंत क्रूर कर्म करने वाला पापी हुआ '' अधम न बेन समान '' इसके  स्वभाव को देखकर इसके पिता महाराज ''अंग '' अपना नगर छोड़ कर चले गए । राजा के अभाव में कहीं अराजकता ना फैल जाए इसीलिए ऋषियों ने बेन को राजा  बना दिया । 


राजा अयोग्य हो तो प्रजा का दुर्भाग्य -

स्वभाव से क्रूर , पद पाकर और बिगड़ गया , पूजा पाठ  आदि सब बंद करा दिया । विवेक शून्य 'बेन ' जब धर्म और महात्माओं को ही विनष्ट करने पर तुल गया ।तब संतों के आकर समझाया पर नहीं माना तब संतों ने हुंकार करके ' बेन ' के प्राण हरण कर लिए । अब राजा  तो कोई और होना ही चाहिए तो । 'बेन ' के शरीर का मंथन किया गया । जांघ का मंथन किया तो उसमे से एक बौना पुरुष निकला संतों ने उससे कहा बैठ जा यानि निषीद इसी से वह निषाद कहलाया । 


भगवान प्रथू और माता अर्चि का प्राकट्य - 

जब 'बेन ' की  भुजाओं का मंथन किया तब एक स्त्री पुरुष का जोड़ा निकला , संतों ने उन्हें पृथु  और अर्चि नाम से संबोधित किया । उनके पाँव में और हाथ में चक्र आदि के निशान देखकर ब्राह्मण - संत समझ गए की ये तो नारायण ही हैं जो पृथ्वी का भार उतारने और हम सबकी रक्षा के लिए ही आए हैं  , और श्री लक्ष्मी ही अर्चि के रूप में आईं हैं । सबने पृथु भगवान की स्तुति करी है । 


पाप का फल ही ताप है -

'बेन के पापों की बजह से पृथ्वी का सार चला गया । महाराज पृथु ने क्रोधित होकर बाण चलाया , पृथ्वी डरकर गौ का रूप धरण करके महाराज के पास आकर शरण ली । पृथ्वी का मंथन किया गया  फिर से पृथ्वी में अन्न आदि होने लगा । प्रजा सुख चैन से रहने लगी । महाराज ने सौ यज्ञ करने का संकल्प लिया । इन्द्र के द्वारा अश्व चुरा ले जाने के करण 99 ही यज्ञ हो पाए । भगवान ने आकर पृथु महाराज को दर्शन दिए । 


भगवान पृथु के द्वारा हरी रूप की स्तुति - 

पृथु महाराज कहते हैं , हे प्रभु मेरी कोई कामना नहीं है संसार के वैभव से मेरा कोई लेना देना नहीं ये इन्द्र को ही मुबारक हो , मुझे आप कुछ देना चाहते हैं तो 10 हजार कानों का बल दे दीजिए , वरदान देकर श्री हरी अन्तर्धान हो गए । पृथु महाराज ने प्रजा को उपदेश दिया और भगवान की अर्चा भक्ति में लग गए , सनकादिक आए उनको सारा राज्य दान कर सेवक की तरह राज्य चलाने लगे ।   


''आचार्य आशीष ''व्यासजी '' 


   Katha Archan (Worship) Acharya of Bhakti - 

Maharaj Ang's wife and daughter of the deceased, Sunita Sir "Ben" was born. Due to imitating the nature of his maternal grandfather, the child became a sinner who committed very cruel deeds "Adham na Ben Saaman", seeing his nature, his father Maharaj "Anga" left his city. In the absence of a king, there should be no anarchy, so the sages made Ben the king. 



If the king is unfit, then the fate of the people

Cruel by nature, he got worse by getting the position, stopped worshiping, etc. When the conscience was bent on destroying religion and mahatmas. Then the saints came and explained but did not agree, then the saints shouted and killed 'Ben'. Now there must be someone else as king. Ben's body was churned out. When he churned out the thigh, a dwarf man came out of it and the saints told him to sit down, that is, forbidden, that is why he was called Nishad. 


The origin of Lord Pratyu and Mother Archie 

When Ben's arms were churned, a pair of men and women emerged, the saints addressed them as Prithu and Archi. Seeing the marks of chakras etc. on his feet and hands, the Brahmin-saints understood that it was Narayan who had come to take the burden of the earth and protect all of us, and Shri Lakshmi has come in the form of Archi. Everyone has praised The Lord Prithu. 


The fruit of sin is heat.

"Because of Ben's sins, the essence of the earth is gone. Maharaj Prithu got angry and fired an arrow, the earth took the form of a cow and came to Maharaj and took refuge. The earth was churned and again food etc. started flowing into the earth. The people started living happily. Maharaj resolved to perform a hundred sacrifices. Due to Indra's stealing of the horse, only 99 sacrifices could be performed. God came and gave darshan to Prithu Maharaj. 


Praise of the green form by Lord Prithu 

Prithu Maharaj says, "O Lord, I have no desire, I have nothing to do with the glory of the world, congratulations to Indra, if you want to give me something, then give me the strength of 10 thousand ears. Prithu Maharaj preached to the people and started worshiping God, came to Sankadik and donated the entire kingdom to him and started running the state like a servant.   


Acharya Ashish "Vyasji" 




No comments:

Post a Comment

प्रथम भक्ति क्या है ? -What is the first devotion?

  "श्रवण भक्ति" का अर्थ है किसी ईश्वरीय या धार्मिक विषय को सुनना और उसमें भक्ति का अनुभव करना। इसका मुख्य उद्देश्य ईश्वर के गुणों,...