Thursday 22 June 2023

कीर्तन भक्ति के आचार्य - Acharya of Kirtan Bhakti ''

 कथा - कीर्तन भक्ति के आचार्य -

गौलोक धाम मे श्री राधा रानी की गोद में खेलने वाले श्री राधा जी के सबसे लाडले तोते के रूप में गौलोक ने निवास करने वाले श्री शुकदेव जी महाराज कीर्तन भक्ति के आचार्य हैं । इन्होंने कृष्ण नाम का बहुत प्रचार किया और श्री राधा जी की आज्ञा का पालन किया । इसीलिए श्री मद् भागवत जी में राधा नाम नहीं है , ऐसा कहा जाता है की श्री शुकदेव जी एक बार श्री राधा जी का नाम ले लेते थे तो छः महीने के लिए मूर्छित हो जाते थे । 


श्री राधा जी के परम लाडले - 

एक बार श्री राधा जी श्री शुकदेव जी को गोद में लेकर लाड़ लड़ा रही थीं । कभी श्री शुकदेव जी की चोंच का चुम्मन करलें कभी ऊपर उछालें , अनन्य रहस्य पाठी गोलोक प्रासाद सदा निवासी श्री शुकदेव जी बहुत प्रसन्न होकर आनंद करते । श्री शुकदेव जी को श्री शिव का अंश भी कहते हैं । ऐसे देखा जाए तो भगवान शिव ही गौलोक में रहकर श्री राधा जी के परम लाडले बने हुए हैं । 


श्री राधा जी की आज्ञा - 

श्री राधा जी ने श्री  शुकदेव जी से कहा आर शुक तू मेरा एक काम करेगा ।  शुक बोले क्या ? श्री राधा जी ने कहा शुक तू मृत्यु लोक चला जा । शुक बोले क्यों ? श्री राधा बोलीं वहाँ जाकर तू कृष्ण नाम का प्रचार कर । शुक बोले मैं नहीं जाने वाला वहाँ जाते ही विष्णु की माया पकड़ लेगी फिर मैं आपको याद ही नहीं कर पाऊँगा और कृष्ण नाम का प्रचार भी कैसे होगा ।  श्री राधा बोलीं शुक तू जा मैं तुझे वचन देती हूँ तेरे ऊपर माया का असर नहीं होगा , वहाँ भी तू ऐसे आनंद में रहेगा जैसा याहन रहता है । मेरा आशीर्वाद है जा । 


श्री शुकदेव जा का जन्म - 

श्री राधा जी बात को मानकर शुकदेव जी एक सुग्गा और सुगी  के गर्भ से अंडे के रूप में कैलाश पर्वत पर जन्म लिए । आंधी आई अंडा  फूट  गया  यहाँ  नारद जी ने देखा अंडा फूट गया  तब नारद जी कैलास आते  हैं और उदास होने का नाटक करके माता पार्वती के पास जाते हैं  और माता से कहते हैं माता जी आज कल सब लोग केवल स्वार्थ का संबंध रखते हैं । लोग स्वार्थी और झूठे हो गए हैं इसलिए उदास हूँ । 

चौ . 

सुर नर मुनि सबकी यह रीति  । 

 स्वारथ लाग करहीं सब प्रीति  ।। 


मुंडों की माला  किसकी - 

माता बोली नारद तुम कैलाश पर उदास क्यों हो यहाँ ना कोई झूठ बोलता है और नहीं ही कोई स्वार्थ ही है ।  नारद बोले अच्छा यहाँ कोई झूठ नहीं बोलता ।  माता बोली बिल्कुल भी नहीं । नारद बोले तब तो शिव जी ने आपको यह जरूर बताया ही होगा की जो मुंडों की माला  वह गले में धारण करके रखते है उसमें किसके मुंड  लगे हैं । माता बोली प्रेम भी करते हैं झूठ भी नहीं बोलते पर यह नहीं बताया भोलेनाथ ने की मुंडों की माला में किसके मुंड लगे हैं। तब नारद बोले अब आप जनों आपका काम में तो चला । 


माता का कोपभवन में प्रवेश -

जाते जाते नारद जी भोले नाथ से बोलकर गए प्रभु माता ने याद किया है । भोलेनाथ बोले नारद तुम आज सीधे पार्वती के पास गए और मिलकर चल दिए तो जरूर याद किया होगा  । भोलेनाथ ने जाकर देखा माता पार्वती कोप भवन में हैं । भोलेनाथ ने जाकर माता पार्वती  से कहा परिए क्या बात है । तब माता ने सारी बात बताई , भोलेनाथ बोले बस इतनी सी बात यह तुम्हारे ही मुंड हैं । देखो मैं तुमको कितना प्यार करता हूँ । की तुमरे मुंडों की माला गले में हमेशा धारण करके रखता हूं । 


भोलेनाथ का मां पार्वती को मनाना -

माता बोली इसमें आपके भी मुंड हैं । भोलेनाथ बोले मेरे मुंड नहीं है एक भी मैंने अमर कथा पान किया । माता बोलीं प्रेम करते होते तो वह अमर कथा हमें भी सुनाते मैं भी अमर हो जाती । प्रभु बोले तुमने कभी जिज्ञासा ही नहीं की चलो आज सुनाता हूं । पर मेरी शर्त है में आँख बंद करके कथा सुनाता हूँ , तुमको हाँ - हाँ बोलना पड़ेगा जिससे मुझे पता रहे तुम सुन रही हो । माता बोलीं ठीक है प्रभु ऐसा ही करूंगी , इतना कहकर कैलाश पर वहाँ आटे हैं जहां शुकदेव जी का अंडा फूट कर पड़ा हुआ है ।


  अमर कथा का वर्णन - 

पहले दिन की कथा हुई फूटा हुआ अंडा जुड़ गया , दूसरे दिन की कथा में उसमें जीव का प्रादुर्भाव हो गया , तीसरे दिन की कथा में अंडा फूट गया और उसमें से एक तोता यानि शुक निकला बोलिए श्री शुकदेव जी महाराज की जय चौथे दिन की कथा भगवान के जन्म की कथा है ,   शुक ने यह कथा सुनकर बड़ा आनंद लिया , पंचमे दिन की कथा में थोड़े बड़े हुए । छः वें दिन की कथा में माता पार्वती सो गईं कथा पूरी हुई भोलेनाथ ने जय कारा लगाया । तब माता की नींद खुली  । 


शुक पर भोले नाथ का क्रोध - 

माता बोलीं स्वामी उसके बाद क्या हुआ । भोलेनाथ बोले मतलब ? कथा तो पूरी  हुई । स्वामी में सो गई थी ।  भोलेनाथ बोले तब हाँ हाँ कौन बोल रहा था । देखा तो पीछे शुकदेव जी बोल रहे थे । भोलेनाथ त्रिशूल लेकर मारने दौड़े । शुकदेव जी वेदव्यास की कुटिया बद्रीनाथ पहुंचे और व्यास पत्नी को जम्हाई आई तो मुहँ के रास्ते शुकदेव जी उनके गर्भ में चले गए । इधर भोलेनाथ भी व्यास जी से मिलकर कैलाश लौट गए  । 


माया का प्रभाव रोकना - 

12 बर्ष बीत गए पर शुकदेव जी बाहर नहीं आए व्यास बोले बेटा बाहर आ जा तेरी माँ को तकलीफ होती है । शुक बोले पिता जी पहले माया को रोकिए तब में बाहर आऊँगा । भगवान विष्णु ने आकर माया को रोका शुकदेव जी बाहर आए और जन्म लेते ही वन को चले गए । वेदव्यास जी ने बेटा बेटा कहकर रोका पर कुछ ना बोले पेड़ों से उत्तर मिला तो समझ गए महान है कोई और व्यास जी लौट कर आ गए । 

चौ . 

गिरत भूमि भा ढाबर पानी । 

जिमि जीवहीँ माया लपटानी ।।  


शुकदेव जी का कथा  सुनाना -

बाद में व्यास शिष्यों से प्रेरित शुकदेव जी ने पिता से भागवत ज्ञान प्राप्त किया और राजा परीक्षित को कथा अमृत का पान कराकर सत्य से अवगत कराया । सनकादिक ऋषियों द्वारा हरिद्वार में जो कथा वाचन हुआ  भक्ति देवी की कष्ट निव्रति के बाद शुकदेव जी जाकर वहाँ खूब उत्सव कराया और भक्ति , कीर्तन कथा का खूब प्रचार किया । इसीलिए कीर्तन भक्ति के आचार्य श्री शुकदेव जी हैं । 


''आचार्य आशीष ''


 Story - Kirtan Bhakti Ke Acharya -

Shri Shukdev Ji Maharaj, who lives as the most beloved parrot of Shri Radha ji playing in the lap of Shri Radha Rani in Gaulok Dham, is the acharya of Kirtan Bhakti. He propagated the name Krishna a lot and obeyed the command of Shri Radha ji. That is why there is no name Radha in Shrimad Bhagwat Ji, it is said that once Shri Shukdev ji used to take the name of Shri Radha Ji, he used to become unconscious for six months. 


The supreme beloved of Shri Radha ji - 

Once Shri Radha ji was pampering Shri Shukdev ji in her lap. Sometimes you kiss the beak of Shri Shukdev ji, sometimes you throw it up, the unique mystery of Golok Prasad Sada resident Shri Shukdev ji used to enjoy it very happily. Shri Shukdev ji is also called a part of Shri Shiva. In this way, Lord Shiva remains the supreme beloved of Shri Radha ji by staying in Gaulok. 


The command of Shri Radha ji - 

Shri Radha ji said to Shri Shukdev ji, "You will do one thing for me.  What did Shuk say? Shri Radha ji said, "Shuk, go to the land of death." Why did you say that? Shri Radha said, "Go there and preach the name of Krishna." Shuk said, "I am not going to go there, as soon as I go there, Vishnu's maya will catch me, then I will not be able to remember you and how will the name Krishna be propagated."  Shri Radha said, "Shuk tu ja, I promise you that maya will not affect you, even there you will be in the same joy as it is here." 


Birth of Shri Shukdev Ji 

Accepting the words of Shri Radha ji, Shukdev ji was born on Mount Kailash in the form of an egg from the womb of a Sugga and Sugi. Here Narad ji saw that the egg was broken, then Narad ji comes to Kailas and pretends to be sad and goes to Mata Parvati and tells mother, "Mata ji, nowadays everyone has only selfishness." People have become selfish and liars, so I am sad. 


Chou. 

This is the custom of all men. 

Love you all. 


Whose garland of heads is ? 

Mother said Narad, why are you sad on Kailash, here no one lies and there is no selfishness.  Narada said, "Well, no one lies here.  My mother didn't say it at all. Narada said that then Shiva must have told you that whose heads are attached to the garland of heads he holds around his neck. Mother said that they also love, they do not lie, but Bholenath did not tell whose heads are in the garland of heads. Then Narada said, "Now you know that you have done your work."


 

Mother's entry into the Kopbhavan

While leaving, Narad ji spoke to Bhole Nath and Prabhu Mata has remembered him. Bholenath said, "Narada, if you went directly to Parvati today and walked together, you must have remembered it." Bholenath went and saw Mata Parvati in the Kop Bhavan. Bholenath went and said to Mata Parvati, "What is the matter?" Then mother told the whole thing, Bholenath said, "That's all, it's your son." Look how much I love you. I always carry a garland of your heads around my neck. 


Bholenath celebrates Maa Parvati

Mother said that you also have a head in it. Bholenath said, "I don't have a head, I have drunk even a single immortal story." Mother said that if she had loved, she would have told us the immortal story, I would also have become immortal. The Lord said, "You have never been curious, let's tell you today." But my condition is that I tell the story with my eyes closed, you have to say yes and yes so that I know you are listening. Mother said, "Okay, Lord, I will do this, saying this, there is a flour on Kailash where Shukdev ji's egg is lying there."


 Description of Amar Katha - 

In the story of the first day, the broken egg was added, in the story of the second day, the organism appeared in it, in the story of the third day, the egg broke and one of the parrots i.e. Shuk came out of it.  I grew up a little bit in the story of the fifth day. In the story of the sixth day, Mata Parvati fell asleep, the story was completed, Bholenath chanted Jai Kara. Then the mother woke up. 



Bhole Nath's anger at Shuk 

Mother said what happened after that. What did Bholenath mean? The story is complete. I fell asleep in the master.  Bholenath said yes, who was speaking? When I saw Shukdev ji speaking behind me. Bholenath ran to kill him with a trident. Shukdev ji reached Ved Vyas's cottage Badrinath and when Vyas's wife got pregnant, Shukdev ji went to her womb through the mouth. Here Bholenath also returned to Kailash to meet Vyas ji. 


Stopping the influence of Maya - 

12 years have passed but Shukdev ji did not come out, Vyas said, son, come out, your mother suffers. Shuk said, "Father, first stop Maya, then I will come out." Lord Vishnu came and stopped Maya, Shukdev ji came out and went to the forest as soon as he was born. Ved Vyas ji stopped calling him a son but did not say anything, got the answer from the trees, then understood that it is great and Vyas ji has returned. 


Chou. 

The land is under water. 

Jimmy is alive.  


Tell the story of Shukdev ji -

Later, Shukdev ji, inspired by Vyasa's disciples, received Bhagwat knowledge from his father and made King Parikshit aware of the truth by drinking katha nectar. After the sufferings of Bhakti Devi, Shukdev ji went there and made a lot of celebration and propagated the devotional kirtan story. That is why the acharya of Kirtan Bhakti is Shri Shukdev Ji. 


"Acharya Ashish"








No comments:

Post a Comment

प्रथम भक्ति क्या है ? -What is the first devotion?

  "श्रवण भक्ति" का अर्थ है किसी ईश्वरीय या धार्मिक विषय को सुनना और उसमें भक्ति का अनुभव करना। इसका मुख्य उद्देश्य ईश्वर के गुणों,...