Thursday 27 July 2023

वंदन भक्ति के आचार्य -Acharya of Vandana Bhakti ''

 कथा - वंदन भक्ति के आचार्य -

ये यदुवंश अंतर्गत सात्वत वंशीय यादव श्रेष्ठ  श्वाफल्क  के पुत्र थे । इनकी माता का नाम गान्दिनी था । इनका दूसरा नाम दानपति भी था । कुल कुटुंब के नाते से यह श्री कृष्ण के चाचा ,और वसुदेव जी के छोटे भाई लगते थे । ये नवधा भक्ति में वंदन भक्ति के परमादर्श हैं । आचार्य है । कंस के अत्याचार से पीड़ित होकर बहुत यादव तो जहां तहाँ चले गए   । परंतु श्री अक्रूर जी समय की प्रतीक्षा करते हुए कंस के दरबार में ही बने रहे । 


कंस का अक्रूर जी को बुलाकर गोकुल जाने को कहना -

कंस को यह नारद जी के द्वारा सूचित किया गया की गोकुल में जो कृष्ण - बलराम हैं यही वसुदेव के पुत्र हैं और यही तुम्हारे काल हैं । फिर क्या था बड़े ही आदर पूर्वक कंस ने अक्रूर जी को बुलाया और अक्रूर जी का हाथ अपने हाथ में लेकर समझाने लगा । अक्रूर जी आप बलराम कृष्ण को यहाँ ले आइए । उनसे केवल इतना कहिएगा की वे मथुरा की शोभा और धनुष यज्ञ देखने के लिए आ जाएं । पर अक्रूर जी सब समझ गए । कंस चाहता क्या है । 


भगवान के दर्शन का योग जानकार अक्रूर जी प्रसन्न  हुए । 

क्योंकी इनको भगवत दर्शन की लालसा तो चिरकाल से ही थी । समय आने पर भगवान ने स्वयं ऐसा संजोग बना दिया की  अक्रूर जी को भगवान के देशन होंगे । कंस की भावना पर विचार ककरे अक्रूर जी उदास भी होते पर सोचते जिसके सामने बड़े बड़े राक्षस नहीं टिक पाए । वह कंस को भी देख लेंगे । लगता है कंस का समय आ गया इसीलिए ऐसा संजोग भगवान ने बनाया । कंस का विनाश होगा और मेरे जीवन में भक्ति का प्रकाश होगा । 


मार्ग में परम भाग्यवान अक्रूर जी विचारते जाते - 

मैंने ऐसा कौन सा कर्म किया । ऐसी कौनसी तपस्या की अथवा किसी सत्पात्र को मैंने ऐसा कौनसा दान दिया जिसके फल स्वरूप आज में श्री कृष्ण के दर्शन करूंगा । अवश्य ही आज मेरे सारे अशुभ नष्ट हो गए । आज मेरा जन्म सफल हो गया क्योंकी आज में भगवान के उन चरणों को नमस्कार करूंगा , जो बड़े - बड़े योगियों के केवल ध्यान के ही विषय है । में उन ग्वाल वालों के भी दर्शन करूंगा । 


अक्रूर जी के विचारों में परमानन्द - 

जब में उन्हे देखूँगा देखते ही श्री कृष्ण बलराम के चरणों में नमस्कार करने के लिए मैं तुरंत रथ से कूद पड़ूँगा , उनके चरण पकड़ लूँगा । जब में उनके चरणों में गिर जाऊंगा तब वे अपना कर कमल मेरे सिर पर रख देंगे । मैं उनके चरणों में हाथ जोड़कर विनीत भाव से खड़ा हो जाऊंगा । वे मुस्कुराते हुए दया प्रेम भरी दृष्टि से मुझे देखेंगे और मैं परमानन्द में मग्न हो जाऊंगा । वे मुझे अवश्य ही अपने हृदय से लगा लेंगे । 


वृज रज की महिमा अक्रूर जी से समझो - 

नंदगांव की सीमा में पहुँचने पर असाधारण चिन्हों से चिन्हित श्री कृष्ण चरण चिन्हों के दर्शन करते ही आह्लादित हो गए और अपने को संभाल न सके । सजल नयन पुलकित तन श्री अक्रूर जी रथ से कूद कर उस धूलि  में लौटने लगे और कहने लगे - अहो यह हमारे प्रभु के चरणों की रज है । यह ब्रम्ह रज है । यह वृज रज है । बृज धूलि मोहे प्राणों से प्यारी लगे । व्रज मण्डल माही बसाये रहो । अक्रूर जी को आती आनंद हुआ । 


भक्त और भगवान का मिलन - 

श्री अक्रूर जी के मनोरथों को पूर्ण करने के लिए श्री कृष्ण और बलराम गोदोहन का व्याज बनकर गोष्ठ में जा रहे थे । कि रास्ते में अक्रूर जी मिल गए । प्रभु ने अक्रूर जी को गले से लगाा लिया । और दोनों भाई अक्रूर जी को घर लिवा लाए । और उनका बड़ा स्वागत सत्कार किया । अक्रूर जी प्रभु को पाकर बड़े आनंदित हुए । मैं यहाँ कंस की आज्ञा से आया । सब बता दिया । अक्रूर जी कहते हैं दुष्ट की आज्ञा भी आज आपके दर्शनका हेतु बन गई प्रभु । 


''आचार्य आशीष ''व्यासजी ''

 

 Story - Acharya of Vandana Bhakti -

He was the son of Yadava Shwafalk of Sattva dynasty under the Yaduva dynasty. His mother's name was Gandini. His other name was Danpati. As a family, he seemed to be the uncle of Shri Krishna and the younger brother of Vasudevji. These navadha are the epitome of devotion in devotion. He is a teacher. Many Yadavs went wherever they were after suffering from the atrocities of Kansa. But Shri Akrur ji remained in the court of Kansa, waiting for the time. 


Kansa calls Akrur ji and asks him to go to Gokul.

Kansa was informed by Narad ji that Krishna and Balarama in Gokul are the sons of Vasudeva and this is your time. Then with great respect, Kansa called Akrur ji and started explaining with Akrur ji's hand in his hand. Akrur ji, please bring Balarama Krishna here. Just ask them to come to see the beauty of Mathura and the Dhanush Yajna. But Akrur ji understood everything. What does Kansa want? 


Akrur ji was pleased to know the yoga of God's vision. 

Because they had a longing for the darshan of God since time immemorial. When the time came, God himself made such a coincidence that Akrur ji would have god's country. Considering the feeling of Kansa, Akrur ji would also be sad, but he would think that big demons could not stand in front of him. He'll see Kansa too. It seems that the time has come for Kansa, that is why God made such a coincidence. Kansa will be destroyed and there will be a light of devotion in my life. 


On the way, the most fortunate Akrur ji kept asking- 

What kind of work have I done? What kind of penance did I do or what kind of donation I gave to a satpatra, as a result of which I will see Shri Krishna today? Of course, all my bad luck has been destroyed today. Today my birth has been successful because today I will salute those feet of God, which is only a matter of meditation of big yogis. I will also visit those villagers. 


Ecstasy in the thoughts of Akrur ji - 

When I see him, I will immediately jump out of the chariot to greet Shri Krishna Balarama at his feet, and catch his feet. When I fall at their feet, they will put their lotus on my head. I will stand at his feet with folded hands humbly. They will look at me with a smile and compassion and i will be immersed in ecstasy. They will definitely embrace me from their heart. 


Understand the glory of Vrij Raja from Akrur ji- 

On reaching the border of Nandgaon, Shri Krishna, marked with extraordinary signs, was thrilled to see the footprints and could not handle himself. Sajal Nayan Pulkit Tan Shri Akrur ji jumped from the chariot and started returning to that dust and said, "Aho, this is the kingdom of the feet of our Lord." This is Brahma Raja. This is vrij raja. Brij Dhooli Mohe seemed to be loved by life. Keep on living in the temple. Akrur ji was happy to come. 


The union of devotee and God - 

In order to fulfill the wishes of Shri Akrur ji, Shri Krishna and Balaram were going to the seminar as an interest of Godohan. On the way, Akrur ji met. The Lord hugged Akrur ji. And both brothers brought Akrur ji home. And they received a grand welcome. Akrur ji was very happy to find The Lord. I came here by the command of Kansa. I told you everything. Akrur ji says that even the command of the evil has become your vision today, Lord. 


''acharya ashish ''vyasji ''




No comments:

Post a Comment

प्रथम भक्ति क्या है ? -What is the first devotion?

  "श्रवण भक्ति" का अर्थ है किसी ईश्वरीय या धार्मिक विषय को सुनना और उसमें भक्ति का अनुभव करना। इसका मुख्य उद्देश्य ईश्वर के गुणों,...